Home » खत्म नहीं हुई विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की आस

खत्म नहीं हुई विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की आस

नई दिल्ली। Vinesh Phogat Medal Decision  विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल की आस अभी भी जिंदा है। विनेश 50 किलोग्राम के फाइनल से पहले वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दी गई थीं। इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई की।

इस मामले में अभी फैसला आया नहीं है लेकिन सीएएस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर रहा है कि मौजूदा ओलंपिक खेलों से पहले इस मामले में वह अपना फैसला सुना सकता है।

इसका साफ मतलब है कि विनेश के मेडल जीतने की आस अभी खत्म नहीं हुई है और उनकी सिल्वर की उम्मीदें अभी जिंदा हैं। विनेश ने दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वह यहां तक पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।

सीएएस ने जारी किया बयान (Vinesh Phogat Medal Decision)

सीएएस ने एक बयान जारी कर बताया है कि डॉ एनाबेला बेनेट इस मामले की सुनवाई कर रही हैं और वह ओलंपिख खेलों के अंत तक इस मामले पर फैसला दे सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *