Home » Ayodhya Ram Mandir : अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम का महाभ‍िषेक शुरू,थोड़ी देर में पहुंचेंगे सीएम योगी

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम का महाभ‍िषेक शुरू,थोड़ी देर में पहुंचेंगे सीएम योगी

Ayodhya Ram Mandir

अयोध्‍या। Ayodhya Ram Mandir :  आज (11 जनवरी) से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव शुरू हो रहा है। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है। आज पहले दिन रामलला का महाभिषेक आस्था का केंद्र होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के अभिषेक के माध्यम से अपनी आस्था अर्पित करेंगे। वह रामलला की महाआरती करेंगे। थोड़ी ही देर में राम मंदिर में सीएम योगी पहुंचने वाले हैं। वहीं भक्‍तों के पहुंचने का स‍िलस‍िला शुरू हो गया है।

Nainital High Court : बागेश्वर में खड़िया खनन में लगीं 124 मशीनें सीज, 160 पट्टा धारकों को नोटिस जारी

वार्षिकोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी

आपको बता दें क‍ि वार्षिकोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में मदद करेगा। भक्‍तों के पहुंचने का सि‍लसि‍ला जारी है। इसी बीच एक बालक भी राम मंदिर पहुंचा है जो प्रभु श्री राम की छवि का रूप धारण किए हुए हैं। बालक रूप में प्रभु श्रीराम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है। अयोध्या में इस समय 4 ड‍िग्री तापमान है।

रामभक्‍तों की कम नहीं हुई आस्‍था

इस भीषण ठंड में भी राम भक्‍तों की आस्‍था कम नहीं हुई। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, महाराष्‍ट्र समेत 10 राज्यों से भक्‍त दर्शन करने पहुंचे हैं। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, राम लला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के पहली वर्षगांठ पर 2 लाख से भक्त रामलला के दर्शन को आएंगे।

पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

आपको बता दें क‍ि पीएम मोदी ने अपने एक्‍स हैंडल पर ट्वीट क‍िया। उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।

वार्ष‍िकोत्‍सव पर राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान रामलला पीतांबरी वस्‍त्र पहनकर अपने भक्‍ताें को दर्शन देंगे। इन वस्त्रों की बुनाई व कढ़ाई सोने-चांदी के तार से की गई है। साथ ही जगह-जगह चांदी की छाप भी बनाई गई है। देश व‍िदेश से आए भक्‍त प्रभु श्रीराम के दर्शन को लालाय‍ित हैं। फ‍िलहाल राम लला का महाभ‍िशषेक शुरू हो चुका है। पुजारियों ने रामलला का पंचामृत अभिषेक किया। उनका दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से अभिषेक किया गया। फिर उन्हें गंगाजल नहलाया गया।

मुख्य सचिव ने नाबार्ड को प्रस्तावों की स्वीकृति में तेजी लाने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *