Home » Accident in Prayagraj : प्रयागराज में बस-बोलेरो में जोरदार टक्‍कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Accident in Prayagraj : प्रयागराज में बस-बोलेरो में जोरदार टक्‍कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत

Accident in Prayagraj

प्रयागराज। Accident in Prayagraj : प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्‍थ‍ित‍ि बन गई। यह सभी छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाले थे। महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आ रहे थे। मध्य प्रदेश की बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस और बोलेरो में जोरदार टक्‍कर हो गई।

National Games Closing Ceremony : गृहमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में लिया भाग, कहा- उत्तराखंड ने देवभूमि को खेल भूमि में बदला

गैस कटर का प्रयोग कर न‍िकाला गया शव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलि‍स ने कड़ी मशक्‍कत की लेक‍िन शवों काे बाहर नहीं न‍िकाल सके। इसके बाद शव को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया।

10 लोगों की मौत (Accident in Prayagraj)

इस मामले में डीसीपी विवेक चंद्र यादव का कहना है कि बोलेरो और बस की टक्‍कर में 10 लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच की जा रही है। घटना रात करीब दो बजे की है।

महाकुंभ में स्‍नान करने जा रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए कोरबा से प्रयागराज आ रहे थे। जबकि बस श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई।

वाहन में बुरी तरह फंसे थे शव

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी क‍ि आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।

बैग से म‍िले आधार कार्ड से हुई पहचान

हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से छ‍ित‍िर-ब‍ित‍िर हो गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया है। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिरे। बताया जा रहा है क‍ि कई शवों के हाथ टूट गए थे तो कुछ का सिर फट गया। शवों को बोलेरो से निकालने में 3 घंटे का समय लगा। वहीं बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। इसके अलावा उन्‍होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज करने का भी निर्देश दिया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

National games in uttarakhand : राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन कर बनाया नया कीर्तिमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *